नव अभियान संस्था ने शुभचिंतकों की बटोरी वाहवाही !

कल्याण ।। स्वत्रंत्रता दिवस व नव अभियान संस्था के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कल्याण पूर्व कोलसेवाड़ी, दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में 'एक शाम देश के नाम' देश भक्ति गायन व कजरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमे जनता का भरपूर प्रतिसाद संस्था को मिला ।

विदित हो कि 15 अगस्त के दिन कल्याण पूर्व में नव अभियान संस्था की नींव रखी गयी थी, अपने शुरुआती दौर में संस्था ने कई सामाजिक कार्य भी किये और लगातार सामाजिक कार्य मे संस्था के पदाधिकारी किसी ना किसी तरह अपने स्तर पर लोगो की सेवा भी कर रहे थे। संस्था के पदाधिकारी विजय मिश्रा ने कहा चुकी 15 अगस्त को नव अभियान संस्था की स्थापना हुई थी, तो 15 अगस्त के साथ ही स्थापना दिवस का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था । काशी की कजरी गायिका अनामिका त्रिपाठी व करण पांडेय ने अपने ।मधुर गीतों की प्रस्तुति दिया । उनके मुखार से देशभक्ति गीत व कजरी सुनकर प्रांगण में बैठे सभी लोग झूम उठे। गायिका अनामिका द्वारा गाये गए सैईया मिले लरकईया मैं का करूँ व रेलिया बैरन पिया को लिए जाय रे गानों के अलावा उनके द्वारा पेश किए गए हर गीत मानो दर्शकों में नव ऊर्जा संचार कर उन्हें झूमने के लिए मजबूर कर दे रहा था। ढोलकिया और गायिका के बीच हुई जुगलबंदी ने श्रोताओं की खूब तालिया बटोरी। 

कार्यक्रम के आयोजक विजय उपाध्याय ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी कजरी महोत्सव अच्छा हुआ, इसी तरह सबका साथ व सहयोग मिलता रहेगा तो आगे भी इससे भी अच्छा कार्यक्रम किया जाएगा। संस्था के विजय उपाध्याय, विजय मिश्रा, संजय मिश्रा, अरविंद मिश्रा, राजेन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र(पप्पू) सिंह, अरविंद कमलेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, संदीप तिवारी, बी पी सिंह व विनीत पांडेय सहित तमाम लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ सहयोग किया जिससे यह कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मार्गदर्शक रमाकांत उपाध्याय ,रामचन्द्र पांडेय, दिनेश दुबे, शशिधर शुक्ला, महेश द्विवेदी, बंटी तिवारी, संजय तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, सूर्यकांत दुबे, मंडा तिवारी, दिनेश अग्रहरी, प्रदीप मिश्रा, बिमलेश तिवारी, बृजेश दीक्षित, महेंद्र तिवारी के अलावा तमाम महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग मौजूद थे। कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर नृत्य पेश कर सभी को मोहित कर लिया वही 90 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले छात्र व छात्राओं को संस्था के द्वारा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया ।

//--------//----------//--------//--------//-------//-------//

सफल कार्यक्रम कराने के लिए नव अभियान संस्था को बहुत बहुत हार्दिक बधाई 

------------ आई पी मिश्रा, भाजपा(डोम्बिवली)

----------------//-----------------//----------------//--------

संस्था के आप सभी पदाधिकारियों भाईयो को कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई

अगले वर्ष नए विचारों नए होश के साथ फिर आप सभी से मुलाकात होगी

-------------------बंटी तिवारी 

-------------//-------------//------------//-------------//----

सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए, आयोजक मंडल को बधाई, अपनी एकता के प्रदर्शन के लिए लोगो का आभार, ऐसे ही हमे अपनी एकता दिखानी चाहिए, सभी को धन्यवाद, आयोजक मंडल को बहुत बहुत बधाई ।

---------------------- रामचंद्र पांडेय

-------------------//-----------------//---------------//------

कार्यक्रम की सफलता के लिए सफल आयोजक मंडल को बधाई सभी को धन्यवाद ।

-------------- सूर्यकांत त्रिपाठी

---------------//---------------//----------------//-------

उत्तर भारतीय समाज को कजरी के माध्यम से नई ऊर्जा मिली है। यह एक अच्छा और सफल प्रयोग हुआ। समाज के लोगो को मिलकर उत्तर प्रदेश की अलख जगाते रहने चाहिए। एकजुट समाज ही सामाजिक और राजनैतिक रूप से सक्षम होता है। मेरी बहुत इच्छा थी इस कार्यक्रम में आने की परंतु मुंबई में भी बहुत से कार्यक्रमो की वजह से आना नही हो सका जिसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। सभी आयोजको का अभिनंदन।

-------------------- अजय शुक्ला

------------//----------//------------//----------//--------

संस्था 'नव अभियान' के 'नव प्रवेश' पर 'नव जोश' से हुए सांस्कृतिक आयोजन व उसकी सफलता पर आयोजक सर्वश्री विजय उपाध्याय, रोहित शुक्ल, अरविंद मिश्रा 'पिंटू' आपको और आपकी टीम को 'हार्दिक शुभकामनाएं ।

अपेक्षा है कि 'नव अभियान' संस्था अब विजय उपाध्याय जी के नेतृत्व में वर्षों पहले की तरह निरंतर सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहेगी ।

-------------------- सुनील तिवारी 'बहुरुपीय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट