दिवंगत ज्येष्ठ पत्रकार आलोक अवस्थी को राष्ट्रीय पत्रकार महासभा संगठन ने अर्पण की श्रद्धांजली

कल्याण ।। ९ अगस्त क्रांतीदिवस के उपलक्ष मे "राष्ट्रीय पत्रकार महासभा" पत्रकार सामाजिक संगठन द्वारा दिवंगत ज्येष्ठ पत्रकार आलोक अवस्थी की श्रद्धांजली एव शोकसभा का आयोजन किया गया था ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल धाकड के निर्देश के अनुसार  राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष,महाराष्ट्र निवासी ज्येष्ठ पत्रकार सुभाष द.पटनाईक मार्गदर्शन मे प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती वैष्णवी अय्यर,प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मणी शेट्टी,प्रदेश उपाध्यक्ष-नारायण सुरोशी,प्रदेश महासचिव-डॉ.सुरेश ओगले,सचिव-संजय भोराडे इनके नेतृत्व में ठाणे मुख्य संघटक - संजय गायकवाड,ज्येष्ठ पत्रकार दीपक ठाकूर, सचिन बुटाला,पत्रकार श्री.भावसार, राष्ट्रीय पत्रकार महासभा स्थानीय पत्रकार, पदाधिरी,सदस्य व सभासदो ने श्रद्धांजली अर्पण की ।

महाराष्ट्र के ठाणे जिला,कल्याण(पश्चिम) क्षेत्र स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान मे  ९ अगस्त दोपहर २ बजे दिवंगत ज्येष्ठ पत्रकार आलोक अवस्थी की श्रद्धांजली व शोकसभा संपन्न हूई ।

बता दे की दिवंगत जेष्ठ पत्रकार आलोक अवस्थी की २६ जुलाई को बिजली करंट लगने से दुःखत निधन हूवा था "राष्ट्रीय पत्रकार महासभा "अंतर्गत उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश, भोपाल ,लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार पदाधिकारीयों ने उनको  श्रद्धांजली अर्पण करके शोकसभा का आयोजन भी किया था ।

राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के महाराष्ट्र पदाधिकारीयों ने ९ अगस्त अगस्त क्रांती दिवस के मौके पर ही दिवंगत ज्येष्ठ पत्रकार आलोक अवस्थी को श्रद्धांजली एव शोकसभा का आयोजन कर स्थानीय पत्रकार एकाता से भावनीय श्रद्धांजली अर्पण की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट