साकेत ग्रुप के शैलेश तिवारी ने ठाणे ग्रामीण भाग के बच्चों की पढ़ाई के लिए कल्याण से दिल्ली की सायकिल यात्रा में लिया भाग

कल्याण ।। बाइक पोर्ट सायकिल ग्रुप के 18 सदस्यों ने ठाणे ग्रामीण भाग के गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए शनिवार को कल्याण के दुर्गाणी से दिल्ली तक के सायकिल सफर की शुरुवात की। कल्याण के अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, संदीप शाह, कल्याण रोटरी क्लब के सुश्रुत वैद्य आदि लोगों ने दुर्गाणी से इस सायकिल यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया।

यह सायकिल सवार हर दिन 200 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 2 दिसंबर को दिल्ली पंहुचेंगे। राइड टू एजुकेट की मुहिम को पूरा करने के लिए साकेत ग्रुप के सायकिल प्रेमी शैलेश तिवारी, मिलिंद देशमुख, किरण सेठ्ठी, नागेश नायर, संदीप कुमार समेत कुल 18 लोगों की टीम दिल्ली के लिए कूच कर गई है तथा वापी गुजरात के मार्ग से यह ग्रुप दिल्ली जाएगा। गत वर्ष भी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने को लेकर इस ग्रुप द्वारा निधि के लिए कल्याण से गोवा तक सायकिल यात्रा की गई थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट