स्नेह मिलन सम्मान समारोह संपन्न

कल्याण ।। बुधवार दिनांक 02फरवरी 20220 को एम.जे.पंडित चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक स्नेह मिलन सम्मान समारोह का आयोजन मातृकृपा दाल मिल हाल, एम.आय.डी.सी.अंबरनाथ में किया गया । 

इस अवसर पर श्री जय नारायण "मुन्ना" पंडित एवं श्री कृपा शंकर सिंह जी का विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों की तरफ़ से सत्कार किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । 

मंचासीन सम्मानित अतिथियों में अन्ना वालेकर, श्री बालाजी किनीकर, श्री सुनील चौधरी, श्री उमेश तायडे, श्री संदीप तेलंगे, श्री संजय हरी सावंत,डा.आर. बी. सिंह, श्री अनिल त्रिवेदी,श्री रामचंद्र पांडेय,श्री रमाकांत उपाध्याय समेत समाज के कई गणमान्य मान्यवर लोग उपस्थित रहे । श्री जय नारायण (मुन्ना) पंडित जी को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सभी लोगों ने अपनी शुभ कामनाएं दी । 

कृपा शंकर जी ने अपने सम्मान के लिए सभी का आभार ज्ञापित करते हुए भाषा की शालीनता को सदैव बनाए रखने की बात पर जोर दिया । राजनीतिक विरोध को व्यक्तिगत द्वेष में न बदलने देने की अपील की । अन्ना वालेकर ने सामाजिक प्रगति के लिए सभी के संयुक्त प्रयास पर बल दिया । डा आर बी सिंह ने अपने को पंडित परिवार का सदस्य बताते हुए श्री जय नारायण (मुन्ना) पंडित को उनके जन्मदिन पर अपनी शुभ कामनाएं प्रदान की । पूरे कार्यक्रम की प्रस्ताविकी एवं संचालन डा. विजय नारायण पंडित जी ने किया । इस अवसर पर आयोजित सत्यनारायण भगवान के पूजा प्रसाद और भंडारे का प्रसाद सभी ने ग्रहण किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट