
शादी का झांसा देकर लुटता रहा युवती की अस्मत, दूसरी युवती से शादी करने से पूर्व धराया
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 31, 2021
- 577 views
कल्याण ।। मैरिज इवेंट मैनेजर के साथ प्रेम का ढोंग रचकर शादी का झांसा देकर दूसरी महिला के साथ विवाह की तैयारी में जुटे युवक को कोलसेवाडी पुलिस ने विवाह के कुछ समय पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया है ।
कल्याण पूर्व के शिवाजी कॉलोनी परिसर में रहने वाले अजय उर्फ विक्की फ्रांसिस नामक युवक कल्याण रेलवे यार्ड में काम करता है पिछले कुछ महीनों से उसने मैरिज इवेंट करने वाली मैनेजर के साथ प्रेम संबंध बना लिया और उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए इतना ही नहीं इस बीच युवती गर्भवती हो गई थी तो उसका गर्भपात भी करवाया अजय युवती से हर बार यही कहता कि वह उसी के साथ विवाह करेगा परंतु इसी दौरान अजय ने दूसरी महिला के साथ विवाह करने की तैयारी शुरू कर दी जैसे ही इसकी जानकारी युवती को लगी तो उसने अजय के खिलाफ कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दिया युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अजय की खोजबीन शुरू कर दी और दूसरी युवती के साथ विवाह के कुछ समय पूर्व ही कोलसेवाडी पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ।
रिपोर्टर