
ठाकुर्ली में बैंक मैनेजर को लुटनेवाले पाँच लुटेरे धराये
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 31, 2021
- 547 views
बता दें कि डोंबिवली पूर्व के ठाकुर्ली परिसर स्थित चामुंडा गार्डन में रहने वाले संतोष कुमार मुंबई के एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है प्रतिदिन की तरह वह 25 दिसंबर की मध्य रात्रि 1:00 बजे के करीब घर जा रहे थे की मास्क लगाए हुए करीब पांच लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनके गले पर चाकू रखकर उनके पास से दो लैपटॉप, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड उनसे लूट लिया और वहां से फरार हो गए थे संतोष ने अपने साथ घटी घटना की शिकायत रामनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया था संतोष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर छानबीन शुरू की तो उन्हें उक्त परिसर में 1 सीसीटीवि दिखा उन्होंने उस सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जिसमें पांच आरोपी बैंक मैनेजर संतोष कुमार का पीछा करते हुए दिखे इनमें से एक आरोपी के पास संतोष से लूटी हुई बैग भी दिखाई दी फिलहाल पुलिस उन पांचों लुटेरों की सरगर्मी से खोजबीन में जुटी हुई थी आखिरकार पांचों लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने सभी को 30 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।रामनगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन सांडभोर ने बताया कि गिरफ्तार आशु धर्मवीर दुमड़ा, कुणाल बोध, विशाल जेठा, सलमान पुहाल और गणेश लोट सभी लूटेरों की उम्र 18 से 22 साल है पीआई समशेर तड़वी की टीम ने जांच-पड़ताल सुरू किया और लीड मिलने के बाद एक-एक कर पांच लूटेरों को पुलिस ने दबोच लिया। रामनगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन सांडभोर ने बताया कि आरोपियों के निशानदेही पर वारदात में लिप्त हथियार और लूटी गई वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं।
रिपोर्टर