मालमत्ता कर के खिलाफ 27 गाँव के लोगो का मनपा पर मोर्चा

कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका द्वारा मालमत्ता कर में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में कल्याण ग्रामीण के 27 गांव के लोगों ने महानगरपालिका पर मोर्चा निकालकर अपना विरोध दर्शाया इस अवसर पर संघर्ष समिति ने मनपा अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें निवेदन देते हुए बढ़ाए गए मालमत्ता कर को रद्द करने की मांग की ।

बता दें कि कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका द्वारा कर में बढ़ोतरी कर दी गई जिसके खिलाफ मंगलवार को 27 गांव के लोगों ने संघर्ष समिति के अगुवाई में मोर्चा निकाला इस मोर्चे में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए उन्होंने महानगरपालिका मुख्यालय के सामने अपना विरोध दर्शाया और कहा कि 27 गांव के लोग कर नहीं भरेंगे अगर महानगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी जबरदस्ती कर वसूली करने के लिए आएंगे तो उनको कर नहीं दिया जाएगा यदि लोगों के साथ जबरदस्ती की गई तो इसका अंजाम भी मनपा अधिकारी व कर्मचारियों को भोगना पड़ सकता है इसका जिम्मेदार मनपा प्रशासन होगी इसके पूर्व 27 गांव सर्वपक्षी संघर्ष समिति द्वारा कई बार कर कि रकम कम करने की मांग की गई है परंतु मनपा की तरफ से कोई भी पहल नहीं की गई आखिरकार संघर्ष समिति के मार्गदर्शन में मनपा पर मोर्चा निकाला गया जिसमें संघर्ष समिती के अध्यक्ष गंगाराम शेलार, उपाध्यक्ष गुलाब वझे, महासचिव चंद्रकांत पाटील व दत्ता वझे सहित अन्य लोग मौजूद थे वही मनसे ने भी संघर्ष समिति के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया मनसे के जिल्हाध्यक्ष प्रकाश भोईर व डोंबिवली शहराध्यक्ष मनोज घरत भी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट