कल्याण पूर्व में नए जिम का उद्घाटन करने की लालसा ने मालिक को पहुचाया जेल

कल्याण ।। कल्याण पूर्व में नए जिम का उद्घाटन करने की लालसा में फर्नीचर ठेकेदार को प्रताड़ित करने व उसकी मौत का जिम्मेदार जिम मालिक को जेल पहुचा दिया ।

मामला कल्याण पूर्व के तिसगाव का है जहां पर वैभव परब नए जिम का उद्घाटन दिवाली के पहले करना चाहता था जिसका फर्नीचर बनाने का ठेका उसने पूनमाराम चौधरी को दिया और उसे दिवाली से पूर्व ही फर्नीचर का काम पूरा करने का आदेश दिया था काम के दौरान ही वैभव को लगा कि उसका काम पूरा नही हो सकेगा और वह दिवाली पूर्व उद्घाटन नही कर पायेगा तो उसने ठेकेदार चौधरी पर जल्द काम पूरा होने का दबाब बनाना शुरू कर दिया जिससे चौधरी पर दिमागी प्रेसर अधिक हो गया था जिसके चलते उसने जिम के अंदर ही फाँसी लगा आत्महत्या कर लिया ।

उसके मौत की खबर सुनने के बाद उसके साथ काम करनेवाले कामगार सोलाराम ने बताया कि वैभव ने काम दिवाली से पहले ना पूरा करने को लेकर चौधरी व उनके तीन कामगारों को जिम के अंदर ही 18 अक्टूबर को बंद कर दिया था इतना ही नही वैभव ने बंधक बनाए मजदूरों को उनकी किडनी बेचकर 1 लाख रुपया वसूलने की धमकी दी थी सोलाराम और उसके अन्य दो साथी बाथरूम की खिड़की से किसी तरह बचकर वहां से भाग निकले परंतु ठेकेदार चौधरी जिम के अंदर ही बंद था वैभव की दी हुई धमकी से परेशान होकर चौधरी ने जिम के अंदर ही आत्महत्या कर लिया ।

घटना के बाद कोलसेवाडी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बशीर शेख ने आरोपी वैभव परब पर 306 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया कि डेड लाइन के अंदर काम पूरा करने के लिए चौधरी जी जान से लगा हुआ था परंतु वैभव की दी हुई धमकी से भयभीत होकर उसने आत्महत्या कर लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट