कल्याण शीलफाटा रोड पर दुर्घटना में कार हुई चकनाचूर

कल्याण ।। कल्याण शिलफाटा रोड पर शनिवार को एक कार की भीषण दुर्घटना हो गई इस दुर्घटना में कार चालक जख्मी हो गया वही कार चकनाचूर हो गई ।

जानकारी के अनुसार शनिवार को मानपाडा के पास कार क्रमांक एमएच 05 इए 7787 आ रही थी कि तभी अचानक कार चालक का नियंत्रण कार से हट गया और वह कार लेकर सीधा पास के गटर में जा गिरा यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के चिथड़े चिथड़े हो गए कार चालक की इस दुर्घटना में जान तो बच गई परंतु वह दुर्घटना में जख्मी जरूर हो गया वहीं घटना के पश्चात लोगों का आरोप है कि इस सड़क का  सीमेंटीकरण किया जा रहा है परंतु 2 वर्ष बीतने के पश्चात भी सड़कों का पूरी तरह से सीमेंटीकरण नहीं हो पाया है अभी भी कहीं-कहीं आधे रस्ते वैसे ही मौजूद है जिसकी वजह से यहां पर आए दिन कोई ना कोई छोटी मोटी घटनाएं होती ही रहती है तो वही सडको पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी घंटो तक लोगो को जूझना पड़ता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट