
ईवीएम हैक आरोप के मामले में विधायक गायकवाड़ ने दिया बयान
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Aug 19, 2021
- 552 views
कल्याण ।। कल्याण पूर्व के विधायक गणपत गायकवाड पर ईवीएम मशीन हैक कर चुनाव जीतने का आरोप लगाने वाले आशीष चौधरी की मुश्किलें और बढ़ गई है संबंधित मामले में गायकवाड ने कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में दोषी पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए चौधरी के आरोपों का खंडन किया है ।
बता दे कि आशीष चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमे आशीष ने विधायक गणपत गायकवाड़ पर आरोप लगाया था कि विधायकी के चुनाव में गायकवाड के लिए ईवीएम मशीन को हैक किया गया था जिससे गायकवाड़ चुनाव जीते थे इस वीडियो के वायरल होने के बाद गणपत गायकवाड़ ने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत कर जांच की मांग किया है । गायकवाड़ ने बताया कि आशीष चौधरी सॉफ्टवेयर बनाने में करोड़ो की धोखाधड़ी के मामले में सलाखों के पीछे बंद है और वह इस वीडियो में ऐसा आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहा है उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को हैक करना यह साधारण नही है अगर ऐसा हो सकता है तो यह लोग मशीन को हैक कर एक नगरसेवक बनाकर दिखा दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा वही गायकवाड़ ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषी पर कार्यवाई करने की मांग किया है।
रिपोर्टर