उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्यम प्रभात फाउंडेशन और अचीवर्स कॉलेज की नई पहल

कल्याण ।। युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्यम प्रभात फाउंडेशन और कल्याण के सुप्रसिध्द अचीवर्स कॉलेज के बीच एमओयू(MOU) हस्ताक्षर किया गया, जिसके माध्यम से दोनों संस्थाएं मिलकर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे, इसमे क्लास रूम स्टडी के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का भरपूर समावेश किया जाएगा ।

बता दे कि इसके पहले भी उद्यम प्रभात फाउंडेशन द्वारा नवउद्यमियोंको आगे लाने के लिए बहुत सारे उपक्रम किये जाते रहे है,  इस कड़ी में फाउंडेशन द्वारा पिछले वर्ष अचीवर्स कॉलेज में भी "बेस्ट बिज़नेस आईडिया" के नाम से प्रोग्राम किया गया था, जिसमे शामिल प्रतिभागियों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उद्यम प्रभात फाउंडेशन के निदेशक दर्शन तिवारी ने बताया कि आज का युवा व्यापार तो करना चाहता है लेकिन उचित मार्गदर्शन का अभाव है, हम लोग ऐसे लोगो की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे युवाओ को प्रेरित कर आत्म निर्भर भारत का सपना साकार किया जा सके, संस्था के संस्थापक-संचालक महेश भिवंडीकर उद्यमिता बढ़ाने को लेकर प्रयासरत है एवम अपने कॉलेज में इसको लेकर कोर्स भी चला रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट