
मेल व लोकल ट्रेनों में चोरी करनेवाले छह आरोपी को कल्याण टीम ने किया गिरफ्तार
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Apr 22, 2021
- 734 views
कल्याण ।। लंबी दूरी की गाड़ियों में यात्रा करनेवालों के मोबाइल, पर्स व सामान चुरानेवाले 6 शातिर चोरों को कल्याण अपराध शाखा ने कल्याण स्टेशन से गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है ।
लंबी दूरी की गाड़ियों में यात्रा करनेवालों के सामान चोरी की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर रोकथाम व डिटेक्शन में ड्यूटीरत एएसआई अनवर शाह, सीबीआई पनवेल विजय पाटिल, सीबीआई कल्याण ललित वर्मा, सीबीआई कल्याण नीलकंठ गोरे, सिपीडीएस(बी) टीम से एएसआई एस के सैनी, अनिल उपाध्याय व आर/जितेंद्र सिंह सभी संयुक्त रूप से स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक -04,05,06,07 पर Dn & Up दिशा की मेल एक्सप्रेस गाड़ियों पर गुप्तनिगरानी और यात्री सामान चोरी (TOPB) रोकथाम व डिटेक्शन में ड्यूटीरत थे। ड्यूटी के दरम्यान PF06 पर आयी ट्रेन 02533 UP पुष्पक-एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से उतरते समय संदिग्ध हालत में 03 व्यक्तियों को पकड़ा उसके बाद ट्रेन संख्या 01072 कामायनी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से 03 संदिग्धों को पकड़ा, उपरोक्त सभी 06 संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ हेतू आरपीएफ कल्याण में लाये और गहन पूछताछ में संदिग्ध व्यक्तियों ने बताया कि वो करीब 3 से 4 साल से चलती ट्रेन में मुबई से नासिक के बीच यात्रियों के सामान, मोबाइल,पर्स और गहनों की चोरी कर रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में शंकर निर्मल शाह उम्र-29 शांतिनगर, रूम107, कलवा ठाणे, प्रकाश मानशंकर सेवक उम्-37वर्ष महात्मागांधी नगर, एमआईडीसी शिरोवने,नेरुल,मुम्बई, धनंजय ओमप्रकाश शुक्ला उम्र 24 वर्ष, 23 खाड़ी न 03,90 फिट रोड शिवाजी चाल, साकीनाका, अंधेरी (प) मुम्बई, इमरान उमर खान उम्र-31वर्ष, संजयनगर पुलिस स्टेशन के पास,एम ई एम15/420 बेगन+वाड़ी, गोवंडी, मुम्बई, बालेश्वर विजय साहू उम्र28वर्ष, टागोरनगर 05, ST विनायक चाल, शिवसेना आफिस के पास , कांजुर मार्ग, मुम्बई व राजेश राधेश्याम चौधरी उम्र- 28वर्ष, सागर होटल के पीछे, पतराचाल, सायन (प) मुंबई का समावेश है ।
गिरफ्तार आरोपियों की सभी कागजी कार्यवाई कर उन्हें कल्याण जीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया चोरी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि अब तक उन्होंने कई लोकल ट्रेनों व मेल ट्रेनों में लोगो को अपना शिकार बनाया है जिसने गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन का भी समावेश है वही कुर्ला व भायखला पुलिस स्टेशन में धनंजय शुक्ला, इमरान खान व बालेश्वर साहू के विरुद्ध मामले भी दर्ज है जीआरपीएफ ने चोरों को पकड़ने वाली टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
रिपोर्टर