कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पटेल आर मार्ट को कडोमपा ने किया सील

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत शहद स्तिथ पटेल आर मार्ट के कर्मचारियों का आज कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत शहद स्तिथ पटेल आर मार्ट के कर्मचारियों का आज अँटीजेन टेस्ट किया गया जांच किये गए 25 कर्मचारियों में से 2 पॉजिटिव पाए गए जिसके पश्चात मार्ट को सील कर दिया गया है ।

विदित हो कि कल्याण डोंबिवली शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके तहत महानगर पालिका ने सभी शॉपिंग मॉल्स में अँटीजेन टेस्ट कराना शुरू कर दिया था इसी के तहत शुक्रवार को शहर स्थित पटेल आर मार्ट के 25 कर्मचारियों का भी अँटीजेन टेस्ट कराया गया जहां पर मोहना नागरी आरोग्य केंद्र कि वैद्यकीय अधिकारी डॉ शोभा सावले भी मौजूद थी इस टेस्ट के अंतर्गत 2 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए इसके पश्चात प्रभात क्षेत्र अधिकारी राजेश सावंत ने पटेल मार्ट को सील कर दिया । टेस्ट किया गया जांच किये गए 25 कर्मचारियों में से 2 पॉजिटिव पाए गए जिसके पश्चात मार्ट को सील कर दिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट