
सबूत मिलने के 7 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई चोरों को आईडेंटिफाई
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 27, 2021
- 502 views
पुलिस नहीं चाहती कि चोर पकड़े जाएं
पुलिस अपना काम नहीं करती खुद फरियादी वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगोल कर वीडियो फोटो ओर भी काफी सबूत एविडेंस इकट्ठे कर पुलिस को इनफॉर्म करते हैं बार-बार पुलिस को बताया जाता है कि यहां पर यह व्यक्ति 4 बार इंटर हुए हैं 1 सप्ताह के अंदर 4 बार बारदात को अंजाम दे चुके हे उसके बाद भी पुलिस अपराधियों को आईडेंटिफाई नहीं कर पाती पकड़ नहीं पाती 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई चोरो के खिलाफ नहीं की जाती ऐसी व्यवस्था ब्यावरा पुलिस कि चल रही है जिसके चलते चोरियों की वारदातें लगातार हो रही है और चोर बेधड़क घूम रहे हैं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है ऐसी शर्मनाक व्यवस्था राजगढ़ जिले जिला पुलिस की दिखाई दे रही है।
आए दिन होती है चोरियां
गौरतलब है कि शहर सहित पूरे जिले में आए दिन चोरियां हो रही है हर तीसरे दिन एक बाइक की चोरी की घटना पुलिस के सामने आती है जिसके चलते लोगों में चोरों के खिलाफ इतना भय व्याप्त है।
रिपोर्टर