एक साथ तीन युवक का महुए के पेड़ से लटका मिला शव.... हत्या या आत्महत्या..?

कल्याण / शहापुर ।। खर्डी पुलिस स्टेशन की सीमा में महुए के पेड़ से तीन युवकों के शव मिलने से जहां परिसर में खलबली मची हुई है वही युवको के एक साथ मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है आखिरकार ऐसी क्या बात थी कि तीनों ने एक ही जगह पर फांसी लगाया फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है ।

बता दे की खर्डी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आनेवाले चांद गाँव के नजदीक जंगल मे महुए के पेड़ से तीन युवक का शव लटकते हुए वहां के एक स्थानीक ने देखा जिंसके पश्चात उसने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी खबर मिलते ही शहापुर पुलिस घटना स्थल पर आ पहुची और उसने तीनो शवो को कब्जे में लेकर शहापुर उपजिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने बताया कि मृतक महेंद्र दुभेले(30) व मुकेश घावट(22) मामा भांजे है यह दोनों चांदा गाँव के निवासी है जबकि नितिन भेरे(35) शहापुर का निवासी था उसकी शादी भी हो गयी थी मृतक तीनो युवकों के गुमशुदगी की शिकायत शहापुर पुलिस स्टेशन में 14 नवंबर को दर्ज कराई गई थी और शुक्रवार को तीनों का शव मिलने से पुलिस भी सकते में आ गयी है पुलिस के सामने यह प्रश्न खड़ा हो गया है कि कही तीनो की हत्या तो नही की गई यदि इनकी हत्या नही हुई तो तीनों के सामूहिक आत्महत्या करने का कारण क्या है ? इन सब बातों का पता लगाने के प्रयास में पुलिस हर पहलू को खंगाल कर देख रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट