कडोमपा सफाई कर्मचारियों का काम बंद आंदोलन

कचरा फेकने गए कडोमपा सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट

कल्याण ।।  शमशान भूमि की जगह पर कचरा डालने को लेकर उठे विवाद में गांव वालों ने कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के 5 सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की जिसके विरोध में केडीएमसी के कंत्राटी कर्मचारियों ने कल्याण पश्चिम ब व क प्रभाग में काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया है जिसके चलते हैं शहर में जगह-जगह कचरे का अंबार देखने को मिल रहा है ।

अखिल भारतीय कामगार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिल चौहान ने बताया कि कडोमपा अधिकारियों के आदेशानुसार सफाई कर्मचारी शमशान भूमि की जगह पर कचरा डालने गए थे इस जमीन को लेकर कडोमपा व जगह मालिक के बीच विवाद होने की जानकारी कर्मचारियों को नही थी जब कर्मचारी कचरा डाल रहे थे तो गाँववालो ने उनको रोका पर कर्मचारी ने अधिकारियों के आदेश पर कचरा डालने की बात कही इसी बात को लेकर गांव वालों के साथ उनकी कहासुनी हो गई मामला इस तरह बढ़ गया कि गांव वालों ने मिलकर 5 कर्मचारियों के साथ मारपीट किया जिसके विरोध में कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन शुरू कर दिया है वही अध्यक्ष चौहान ने कहा कि वह उपायुक्त से मिलकर कचरा डालने की जगह का लिखित पत्र लेंगे ताकि कचरे को वह आसानी से सही जगह पर फेक सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट