
डॉक्टर खताले की मौत सभी के लिए दुखदायी
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 18, 2020
- 546 views
कल्याण ।। 46 वर्षो तक मरीजो को निरंतर सेवा देनेवाले कल्याण पूर्व के सुप्रसिद्ध डॉक्टर सी वी खताले आखिरकार जीवन की जंग में हार गए कोरोना के ग्रास ने उन्हें भी अपना शिकार बना लिया उनके जाने से डॉक्टर संगठनों में शोक का माहौल छाया हुआ है ।
बता दे कि कल्याण पूर्व के एक छोटे से क्लिनिक से अपने डॉक्टर कैरियर की शुरूआत करनेवाले डॉ. खताले शुरू से ही लोगो की सेवा में तत्पर रहते थे लाख विपदा आने के बाद भी वे अपने कार्य से कभी डगमगाए नही इसी बीच उन्होंने कोलसेवाड़ी में साईनाथ अस्पताल की नींव रखी और निरंतर मरीजो की सेवा में जुट गए इतना ही नही डॉ. खताले ने अपने जीवनकाल में ऐसे बहुत से डॉक्टरों का मार्गदर्शन भी किया जो आज कल्याण में जानी मानी हस्तियों में गिने जाते है अपने 46 वर्षो की निरंतर सेवा के दौरान वे नीमा(Nima) और कैम्पा(kempa) जैसे डॉक्टर्स संगठन के अध्यक्ष भी रहे कोरोना के समय मे भी वे घर मे शांत नही रह सके और अस्पताल पहुच मरीजो का उपचार करने लगे इसी बीच उनको कोरोना ने अपने शिकंजे में ले लिया और जीवन मौत से जंग करते हुए उन्होंने प्राण त्याग दिए उनके जाने से जहां डॉक्टरों में शोक फैल गया वही उनके परिजनों को बहुत बड़ा झटका लगा है जिससे उभरने में उनको महीनों लग जायेंगे ।
रिपोर्टर