
अहलादपुर मरकड़ी - रुद्रपुर मे फिर से अपने पारंपरिक तरीक़े से मनाया कृष्णजन्माष्टमी ।।
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Aug 12, 2020
- 868 views
देवरिया।। रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत आने वाला अहलादपुर मरकड़ी गाँव मे पारपंरिक और आधुनिक तरीकें से हर साल कृष्णजन्माष्टमी मनाई जाती है। इस बार कोरोना वायरस से संसार मुक्त कराने के लिये पूजा पाठ किया गया।
ग्राम प्रंधान प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया कि हमारे गांव मे सबसे पुराने काली मईया के मंदिर, के प्रांगण मे कृष्णजन्माष्टमी की तैयारी हर साल कि जाती है। इस कार्यक्रम को बेहद सुंदर और प्राचीन सिंद्धातों का ख्याल रखकर मनाया जाता है। इस अवसर पर गांव के सभी लोग एकत्रित होते हैं। जो हमारे गांव मे भाईचारा दर्शाता है। इस कार्य का पूरा सरेह गांव के नवयुवकों पर जाता है।
शैलेश यादव ने आये हुये सभी भक्तगणों का धन्यवाद किया तथा आये हुये सभी लोगों के लिये प्रसाद का बेवस्था किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे टिंकू सिंह, रामकुमार, संगम (शेरु) और नवयुवकों का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर