उद्योग मंत्री ने फीता काट कर दोना पत्तल कंपनी का किया उद्घाटन

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--स्थानीय प्रखंड अंतर्गत छांव रोड में रविवार की दोपहर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा दोना पत्तल की कंपनी का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले बिहार उपेक्षा का शिकार रहा है। लेकिन इस समय बिहार मे लगातार नए उद्योग लगाए जा रहे हैं। जिससे मोदी जी के मेक इन इंडिया के तर्ज पर मेक इन बिहार  बनाने का काम चल रहा है।

वही उद्योग पति संजय मित्तल ने कहा कि उद्योग के लिए सुरक्षा, सरल नीति और सरकार का सहयोग आवश्यक है जो कि इस समय बिहार मे मिल रहा है।

इंडस्ट्रियल एसोशिएशन कैमूर के सचिव विकास तिवारी ने दुर्गावती के इस क्षेत्र को इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित करने का मांग किया। जबकि जनसुराज पार्टी के नेता डॉ जवाहर बिंद ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा में जितनी भी कंपनियां लगी है सबको हमारे तरफ से सहयोग किया गया है और आगे भी रामगढ़ विधानसभा में और उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों से बात चल रही है ताकि रामगढ़ विधानसभा के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट