
भिवंडी महापालिका में मनाया गया ‘आतंकवाद और हिंसा विरोधी दिवस’ राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 21, 2025
- 112 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 'आतंकवाद और हिंसा विरोधी दिवस' मनाया गया। शासन परिपत्रक एवं भिवंडी महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके के शुभहस्ते राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात अतिरिक्त आयुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम में शहर अभियंता जमील पटेल, सहायक आयुक्त अनुराधा बाबर, विभाग प्रमुख सुधीर गुरव, मिलिंद पलसुले, प्रशांत संखे, दीपिका ठाकरे समेत महापालिका के कई अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर