
ठेकेदार की लापरवाही से युवक घायल पालिका अधिकारी मौन !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 23, 2025
- 195 views
नागरिकों की सुरक्षा से अधिक मूल्यवान है राजनीतिक संबंध - पालिका का नया मंत्र
भिवंडी। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा पुरानी और जर्जर इमारतों को तोड़ने का ठेका निजी कंपनी "सहारा ट्रेडर्स" को दिया गया है। लेकिन इस ठेकेदार की लापरवाही से नागरिकों की जान पर बन आई है और फिर भी पालिका अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभाग समिति क्रमांक 5 के अंतर्गत स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर वाचनालय इमारत को तोड़ने का कार्य सहारा ट्रेडर्स को सौंपा गया था। यह इमारत भीड़भाड़ वाले मंडाई चौक के पास स्थित है, जहां रिक्षा स्टैंड और मंदिर भी होने के कारण लोगों की आवाजाही दिन भर बनी रहती है। बावजूद इसके, ठेकेदार ने किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपायों का पालन किए बिना धड़ल्ले से तोड़काम शुरू कर दिया। सूत्रों की मानें तो ठेकेदार ने जल्दबाजी में मलबे से सरिया काटकर बेचने की योजना बनाई थी, जिससे अधिक मुनाफा कमाया जा सके। इसी दौरान रविवार शाम के समय धनराज सरोज नामक युवक, जो चौक पर काम कर रहा था, उसे मलबे से निकली सरिया जा लगी। सरोज के होंठ कट गए और उसका दांत टूट गया।घायल अवस्था में उसे स्थानीय निवासियों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस स्थान के पास ही प्रभाग समिति क्रमांक 5 का कार्यालय स्थित है, लेकिन इसके बावजूद न तो सहायक आयुक्त ने और न ही किसी अन्य पालिका अधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की।
कानून विशेषज्ञों के अनुसार, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 और 107 के अंतर्गत स्थानीय पुलिस स्टेशन में सहायक आयुक्त द्वारा मामला दर्ज करवाना चाहिए था और ठेकेदार का ठेका रद्द कर उसे ब्लैकलिस्टिंग और जुर्माना भी लगाना था। लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सूत्रों का यह भी दावा है कि सहारा ट्रेडर्स के ठेकेदार का संबंध एक स्थानीय विधायक से है, जिस कारण पालिका अधिकारी कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं। स्थानीय जागरूक नागरिकों से ठेकेदार पर केस दर्ज करवाने की मांग पालिका प्रशासक से की है।
रिपोर्टर