
भिवंडी में एनसीपी शहर अध्यक्ष की दबंगई ! युवक को ऑफिस में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2025
- 708 views
कुर्सी से हमला, घूंसे बरसाए, कार्यालय बना टाॅचर रूम
भिवंडी। भिवंडी शहर की राजनीति में भूचाल लाने वाली घटना सामने आई है, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के शहर अध्यक्ष प्रवीण पाटिल पर कार्यालय में एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। शहर पुलिस ने प्रवीण पाटिल और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 14 मई की दोपहर करीब 12 बजे खदान रोड स्थित एनसीपी कार्यालय में प्रवीण पाटिल ने गणेश नगर, कामतघर निवासी और गारमेंट मजदूर गणेश अंबादास गाजुल को बुलवाया। वहां मौजूद पाटिल ने उससे उसके मित्र राजशेखर के बारे में पूछताछ की, जिससे आरोपियों को कथित रूप से कुछ पैसों का लेन-देन करना था। जब गणेश ने अनभिज्ञता जताई, तो माहौल अचानक हिंसक हो गया। शिकायत के अनुसार, गुस्से में तमतमाए प्रवीण पाटिल ने कुर्सी उठाकर गणेश के बाएं हाथ पर वार किया। वहीं सागर गुडूर और श्रीकांत चिटीपेल्ला ने मिलकर उसकी बाईं कलाई और चेहरे पर घूंसे मारे। इस बर्बर हमले में गणेश को गंभीर चोटें आई हैं। शहर पुलिस ने गणेश की शिकायत पर अपराध क्रमांक 497/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 118(2), 118(1), 115(2), 127(2), 352, और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक विशाल पवार कर रहे हैं।
रिपोर्टर