शारदा पैलेस में होम्योपैथ जनक हैनिमैन की जयंती के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन

कैमूर ।। रविवार को भभुआ शारदा पैलेस में होम्योपैथ के जनक हैनिमैन की जयंती के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुजफ्फरपुर वैशाली के अपर मुख्य न्यायाधीश रंजन कुमार सिंह नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार के चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत कुमार सिंह द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद द्विवेदी आई स्पेशलिस्ट व शांति नेत्रालय के डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार सिंह ताइक्वांडो रेफरी इंदु शेखर मौजूद रहे। वही होम्योपैथिक कॉन्सुलेटेंट डॉक्टर प्रियशंकर ने बताया कि 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी में डॉक्टर हैनिमैन का जन्म हुआ था। उन्हीं के द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की शुरुआत की गई। रूढ़िवादी लोगों ने इसका विरोध किया था पर उन्होंने विरोध का परवाह नहीं करते हुए नवीन चिकित्सा पद्धति का श्रृजन किया। उनके जन्मदिन के उपलक्ष में आज सेमिनार का आयोजन किया गया है। जहां जिले के विभिन्न जगहों से चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर एवं अन्य लोग सेमिनार में पहुंचे। ताकि समाज में इसको और बेहतर ढंग से लोगों की जानकारी हो सके। होम्योपैथिक की दवा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और प्रयोग में ले जाने वाली चिकित्सा पद्धति है जिसको जानकारी दिया गया है। मौके पर आयोजनकर्ता इंजीनियर विकास कुमार विश्वकर्मा विकास कुमार सिंह प्रिंस कुमार सिंह एवं कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट