बाबा सिद्धनाथ मंदिर परिसर में विराट दंगल का हुआ आयोजन




बिहार झारखंड यूपी,एमपी सहित कई राज्यों के पुरुष और महिला पहलवानों में दिखाया दमखम

 



 रामगढ़(कैमूर)।। स्थित बंदीपुर में गुरुवार को महाशिवरात्र के शुभ अवसर पर  झाकी और दंगल के साथ समाप्त  ,जिसमें पहले दिन झांकी एवं मेले का आयोजन तथा दूसरे दिन विराट स्तरीय  दंगल का आयोजन हुआ । जिसका उद्घाटनकर्ता चंद्रगिरी जी महाराज उर्फ मौनी बाबा,विधायक अशोक सिंह रहे। जिसमें बिहार यूपी झारखंड मध्यप्रदेश आदि राज्यों के पहलवान शिरकत पहलवानी दिखाए आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया। इस दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में पुरुष महिला दर्शक मौजूद रहे वहीं इस आयोजन में महिला पहलवानों की कुश्ती का लोगों में खासा चर्चा रहा।



महिला पहलवानों में  राधिका,धनवंती प्रियंका,इत्यादि  कुश्ती के निर्णायक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर सह कोच आईजी टीम अरुण कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर कासिम पहलवान रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर 

पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह,संजय सिंह , सतेंद्र सिंह, लोहा चौधरी,गजेंद्र सिंह, बालेश्वर सिंह सहित प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष ,पूर्व मुखिया देवेंद्र नारायण सिंह , सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राजीव रंजन ,मोहनिया भाग 2 के जिला परिषद सदस्य शत्रुंजय सिंह, अकोढी पंचायत के मुखिया पति राजन हर्षवर्धन ,रहे वहीं आयोजक समिति के सदस्य प्रमोद सिंह, रणजीत सिंह, अध्यक्ष प्रभु सिंह, बजरंग प्रजापति, दिनेश गुप्ता, हरेंद्र सिंह संजय सिंह सोनू गुप्ता,पूर्णमासी साह, गोलू सिंह और रवि सिंह , बम सिंह इत्यादि की अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट