परमात्मा शिव को प्रसन्न करना है तो अपने अंदर की बुराइयों को छोड़ने का प्रयास करें - ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी


तलेन । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा महाशिवरात्रि का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें अतिथि के रूप में नारायण सिंह  यादव  नगर अध्यक्ष , हरि सिंह केशवाल समाजसेवी, चंदर सिंह यादव "उस्ताद" अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति,एवं सभी विद्यालय के भाई बहन उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई।

ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया कि जब मनुष्य तुच्छ बुद्धि, कर्म भ्रष्ट, धर्म भ्रष्ट, बन जाता है तब परमपिता परमात्मा शिव  कलयुगी रात्रि में इस सृष्टि पर अवतरित होकर अशांति एवं विकारों मैं फंसे हुए मनुष्य को छुड़ाकर पुन: सुख ,शांति ,आनंद ,प्रेम ,पवित्रता की किरणें बिखरते  देवीय सृष्टि की स्थापना  कराते है। बी .के. लक्ष्मी दीदी ने निराकार और साकार का रहस्य बताते हुए कहा कि जब तक हमारे अंदर  सद्भावना ,सहयोग की भावना और सत्यता जीवन में नहीं लाए हैं, तो हम परमपिता परमात्मा शिव को खुश नहीं कर सकते, इसके पश्चात परमात्मा शिव को भोग लगाया गया ।

कार्यक्रम में सभी उपस्थित भाई बहनो ने शिव ध्वज लहराया और शिव की पूजन कर महाआरती की उसके पश्चात भी के लक्ष्मी दीदी ने सभी से कोई ना कोई बुराई छुड़वाने की प्रतिज्ञा कराई ।

देव दीदी के  द्वारा सभी अतिथियों  का पुष्प माला से स्वागत किया। तथा बी .के .तेजस्वी दीदी ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट