अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने फीता काटकर श्री प्रताप फ्यूल्स का किया उद्घाटन


कैमूर ।।  जिले के मोहनिया प्रखंड अंतर्गत  चौरसिया में मगंलवार  को बिहार सरकार सरकार  के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान पहुंचे जहा मुख्य अतिथि रहे। जहा प्रिंस सिंह प्रताप ऑटो बजाज ,प्रताप ईट  उद्योग के मालिक सहित कई लोगों ने मंत्री को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।वही मंत्री जमा खान ने  फीता काटकर श्री प्रताप फ्यूल्स का किया उद्घाटन । जहा विशिष्ट अतिथि में जिला पार्षद शत्रुंजय कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह ,रामदुलार तिवारी,संतोष कुमार तिवारी प्रोपराइटर प्रिंस सिंह तो विनित मे रामप्रताप  सिंह, मनीजी सिंह बिहारी जी सिंह , राजलल्लन् मेमोरियल विद्यालय के प्रोपराइटर रविन्द्र सिंह,अशोक सिंह,चंदन पटेल,गोविंद चौबे, क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कई राजनीतिक सामाजिक एव विद्धजीवी लोग सहित  सैकड़ों को संख्या में उद्घाटन सामरोह में पहुंचे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट