आधुनिक सोच और अनुभवो का लाभ मिलेगा शिवहर के नए जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय से

विवेक रंजन मैत्रेय सदर तहसील हिनौता गांव जिला कौशांबी यूपी।


रिपोर्ट : शिवहर/ से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू



शिवहर ।। कौशांबी के हिनौता गांव निवासी विवेक रंजन मैत्रेय के पिता वीपी नागेश सचिवालय लखनऊ में सेक्शन आफिसर हैं। मां रेखा नागेश शिक्षिका हैं। विवेक रंजन मैत्रेय के बाबा शिवपाल रिटायर्ड शिक्षक हैं। विवेक के एक छोटे भाई विनीत रंजन मैत्रेय है और एक बहन विभा रंजन मुंबई से आईआईटी कर रही है।


युवा प्रतिभाशाली मेघावी विवेक रंजन मैत्रेय आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है,इसके बाद 2015 में इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज के लिये सलेक्ट हुएं 2015 में ही एक बड़ी छलांग लगाकर यूपीएससी की परीक्षा में 164वी रैंक हासिल की और आइएएस बने।उसके बाद उन्हें बिहार कैडर मिला और नालंदा के एसडीएम के रूप में सेवाएं दीं,विवेक मुजफ्फरपुर के वर्तमान जिलाधिकारी डा.चंद्रशेखर सिंह के सहायक के रूप में दरभंगा में काम कर चुकें है।


अब विवेक रंजन मैत्रेय आइएएस शिवहर जिला पदाधिकारी के रूप में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।विवेक रंजन मैत्रेय ने ट्रेनिंग के समय विदेश भ्रमणों के दौरान बड़े बड़े शहरों के प्रबंधन कार्यप्रणाली पर रिसर्च किया है उम्मीद की जा रही है की शिवहर ज़िलें को  उनके आधुनिक सोंच व अनुभवों का लाभ मिलेगा और शिवहर की सभी समस्याओं के निदान के चुनौतीपूर्ण कार्य को जिम्मेदारी से निभाकर शिवहर वासीयों के दिल में आदरणीय के.के.पाठक की तरह बस जाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट