
बिजली करंट से बच्ची की हुई मौत मामले में जिप सदस्य लल्लू पटेल ने मुआवजे को लेकर किया मांग
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 15, 2024
- 106 views
कैमूर: भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत के मीठापुर गांव में बिजली करंट से बच्ची की हुई मौत मामले में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मुआवजे को लेकर मांग किया है। उन्होंने बताया कि भभुआ प्रखंड के मीठापुर गांव निवासी रंजन बिंद की 4 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी अपने घर के बाहर खेल रही थी। कुछ दूरी पर बिना कवर के बिजली का तार था जिसके संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लगाया गया। जहां मौके पर पहुंचकर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जहां जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने को लेकर मांग भी किया है।
रिपोर्टर