रैली के दौरान जूतमपैजार की स्थिति, भिड़े टीओके प्रवक्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष

सांसद बीच मे न आते तो हो सकती थी मारपीट


उल्हासनगर : शहर में गुरुवार को शिवसेना व अन्य सहयोगी पार्टियों की रैली निकाली गई थी जिसमे रथ पर सवार होकर सभी मानिंद निकले थे और प्रचार जारी था। इसी बीच टीओके प्रवक्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच गाली गलौज हुई और स्थिति जूतमपैजार तक पहुंच गई लेकिन मौके पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने हस्तक्षेप किया और स्थिति काबू में हुई।


गुरुवार को रैली में एक तरफ जहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट डालने की अपील कर रहे थे तो वहीं टीओके प्रवक्ता के द्वारा श्रीकांत शिंदे को मतदान करने की अपील की जा रही थी। चूंकि टीओके पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह महायुति का हिस्सा नही है बल्कि वह श्रीकांत शिंदे से दोस्ती की वजह से उनके साथ है और वह मोदी के समर्थक नही हैं।


मोदी व शिंदे को आगे करने के चक्कर मे प्रदीप रामचंदानी व टीओके प्रवक्ता कमलेश निकम के बीच बहस की शुरुवात हुई जो गाली गलौज तक पहुंच गई और लगभग लात जूते चलने की स्थिति आते ही सांसद शिंदे ने स्थिति को संभालते हुए बीच बचाव किया और दोनों को शांत कराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट