एक परिवार के दो पाटीदारो में हुआ खूनी संघर्ष दो की हुई मौत

बरसठी ।। पलटूपुर गांव में एक ही परिवार के दो पटीदार के बीच हुआ झगड़ा जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसमें एक पक्ष पारस यादव , सुभाष यादव व उनके परिजनों के ऊपर पटीदार दीनानाथ , शेषनाथ व अन्य लोगों ने हमला कर दिया और लाठी डंडे से चोटे पहुंचाई जिसमें पारस के परिवार के कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया उपचार के दौरान पारस यादव , सुभाष यादव की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई और दो अन्य लोग मामूली घायल हैं जिनका उपचार जारी है पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल इसमें अपनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी और इसमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है मृतक का शव  पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है विवाद की वजह इन दोनों परिवार के बीच कुछ मुकदमे बाजी भी थी एक जमीन का मामला था जिसमें राजस्व विभाग द्वारा उसका कंप्लायंस भी कराया जा चुका था लेकिन खुन्नस  व रंजिश पटीदारो की आपस में पुरानी थी जिसकी वजह से अचानक दूसरे पक्ष ने सुभाष के परिजनों के ऊपर मारपीट किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट