
मैट्रिक परीक्षा में अंशु कुमार और अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से 477 अंक ला कैमूर जिले से प्रथम स्थान किया हासिल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 31, 2024
- 211 views
काजल कुमारी 474 अंक
कैमूर : जिले के हाई स्कूल रामगढ़ के छात्र ग्राम पंचायत सिसौड़ा ग्राम पटखौलीया निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र अंशु कुमार बिहार मेट्रिक बोर्ड परीक्षा पूर्णांक 500 में 477 नम्बर लाकर 95.4 प्रतिशत तो 10 + 2 स्कूल कुदरा के अनुज कुमार भी 500 में 477 अंक लाकर संयुक्त रूप से जिला टॉपर रहा तो अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल भभुआ के छात्र शाहनवाज अंसारी तो उत्क्रमित एस केवा जगरिया के छात्र शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से 476 अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वही हायर सेकेंडरी स्कूल भरीगांव भभुआ के छात्रा अंशिका कुमारी 475 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वही आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल रामगढ़ के छात्रा काजल कुमारी 474 अंक लाकर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। आदर्श गर्ल हाई स्कूल रामगढ़ के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी।
रिपोर्टर