
मोटरसाइकिल सवार शराब तस्कर का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी ड्राइवर सहित चार घायल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 30, 2024
- 229 views
कैमूर।। जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत महुअर गांव के समीप शराब तस्कर को पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी चालक सहित चार घायल। वही दो लोगों को किया गया रेफर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार शराब तस्कर को पीछा करने के दौरान रामगढ़ थाना पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर महुअर गांव के समीप पलटी जिसमें चालक सहित चार लोग घायल हो वहीं घायलों में पप्पू कुमार यादव पीएसआई अंकुश कुमार सिपाही आकाश कुमार सिपाही चालक देवव्रत पासवान है ।वही पप्पू कुमार यादव पीएसआई और सिपाही अंकुश कुमार को भभुआ सदर अस्पताल के लिए भेजा गया। मोटरसाइकिल गाड़ी छोड़कर शराब तस्कर फरार हो गए वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है
रिपोर्टर