सामूहिक विवाह का आयोजन, परिणय सूत्र के बंधन में बंधे सात जोड़े

बरसठी ।। क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव में शुक्रवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बने भव्य पंडाल में दक्षिण भारत के एक दर्जन से अधिक वाद्य यंत्रों के साथ कुल सात युवा जोड़ो ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर परिणय सूत्र में बंध जीवन की नई शुरुवात किए। गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर रहे इन जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामना देने के लिए क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। 

नव जोड़ों को उद्योगपति महेश दुबे व पत्नी अनन्या की ओर से ज्वेलरी एवं घर गृहस्थी के सामान के साथ लिफाफा भेंट किया गया। गौरतलब हो कि, उक्त गांव निवासी जिला महामंत्री किसान मोर्चा रमेश दुबे के आलीशान नूतन गृह 'अनन्या मेन्सन' का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत सात युवा जोड़ो को पंडित विवेक शुक्ला वेदाचार्य ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सामूहिक रूप से सात फेरे लिए। सभी नवदंपतियों को आयोजक की ओर से चैन, अंगूठी, पायल, बिछिया, पायल, नथुनी, मंगलसूत्र के साथ गृहस्थी के सामान में डबल बेड, सोफा सेट, आलमारी, सिंगारदानी, बक्शा, टीवी सहित लगभग साढ़े पांच-पांच लाख रुपए का सामानों का उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजक रमेश दुबे एंड ब्रदर्स ने समाज की सोच में बदलाव के लिए काफी अहम बताया। उन्होंने कहा सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। कार्यक्रम में देर रात तक विभिन्न कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी आगन्तुको के प्रति मुख्यरूप से लालमणि दुबे, लालचंद दुबे, गुलाबचंद दुबे, जितेंद्र, छतेन्द्र, धर्मेंद्र, राघवेंद्र, परमेन्द्र आदि ने आभार व्यक्त किया। इस मौके सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट