
अनिश्चितकालीन धरना में किसानों ने पांचवें दिन भी दिया धरना
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 06, 2024
- 216 views
कैमूर।। चांद कम मुआवजा को लेकर किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनिश्चितकालीन धरना के पांचवें दिन भी किसानों ने धरना जारी रखा। शनिवार को दर्जनों किसानों ने कैम्प स्थल मसोई में धरना दिया। किसानों से जो टकरायेगा वह चुर चुर हो जाएगा। किसान एकता जिंदाबाद के नारे के साथ किसानों ने ठण्डक में धरना पर जमे रहे। धरना में शामिल होने वाले किसान अवधेश कुमार अरविंद सिंह सचिदानंद सिंह हेमंत चौबे राज नारायण सिंह आदि ने कहा जबतक किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक धरना चलता रहेगा। किसानों ने कहा बिहार सरकार के दमनकारी नीतियों के चलते किसानों को खेत खलिहान एवं कार्य छोड़कर धरना में बैठना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कैमूर प्रशासन एवं एनएचएआई के द्वारा किसानों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। आंदोलन समाप्त कर दिया जाए। किसानों ने कहा प्रशासन के दबाव के आगे किसान झूकेगे नहीं। किसानों ने कहा उचित मुआवजा के बिना कैम्प एवं सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे। किसानों ने कहा अपनी जान दे देंगे। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे। पिछले 18 महीने से उचित मुआवजा की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अभी तक किसानों की मांग पर सुनवाई नहीं होने से। किसानों ने 2 जनवरी से ऐतिहासिक पदयात्रा के बाद कैम्प स्थल मसोई में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं।
रिपोर्टर