
कश्मीर सीआरपीएफ के एसपी मेराज अहमद की ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद से शिष्टाचार मुलाकात
- Hindi Samaachar
- Nov 29, 2023
- 157 views
मानधाता ।। ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर कश्मीर सीआरपीएफ के एसपी मेराज अहमद ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद से शिष्टाचार मुलाकात कर, कई विषय पर बातचीत के दौरान चर्चा की, मानधाता विकास खंड क्षेत्र के सराय नाहर राय निवासी मेराज अहमद रामगंज बाजार के सीआरपी इन्टर कालेज और पर्वत पुर के मोतीलाल लघु माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई करने के दौरान किक्रेट खेलने और दोस्तो के साथ गपशप के तमाम वाकए को अपने बातचीत के दौरान शेयर किया, ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने एसपी मेराज अहमद का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कार्यालय पर उपस्थित सभी लोगो का एसपी मेराज अहमद से परिचय कराया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि एसपी मेराज अहमद जैसे अधिकारी क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए एक मिशाल है, संसाधन की कमी और देहात के विद्यालय से शिक्षा हासिल कर आला अधिकारी के पद तक पहुँचने की जिंद यह साबित करती है की कम संसाधन के बावजूद मेहनत और लगन से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है/
रिपोर्टर