पुलिस वालो ने किया रक्तदान और बच गयी महिला रसोइया की जान

मानधाता ।। पुलिस ड्यूटी के आलावा भी मानवता और संवेदनशीलता का उदाहरण पेश करती रहती है, गड़वारा पुलिस चौकी पर भोजन बनाने का काम करने वाली महिला रसोइया की अचानक तबीयत बिगड गयी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने और रक्तस्राव होने के कारण महिला रसोइया को ब्लड की जरूरत थी, महिला रसोइया की हालत और बिगड़ती की उससे पहले ही अंतु थाना क्षेत्र के गडवारा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया, एस आई राजकुमार मिश्रा, कांस्टेबल राजेश सिंह, अस्पताल पहुंचे और स्वेच्छा से रक्तदान कर महिला रसोइया की जान बचाई, पुलिस की इस कार्य की क्षेत्र मे चर्चा और सराहना हो रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट