दुर्गावती में राष्ट्रीय पोषण दिवस के अवसर पर पोषण मेले का हुआ आयोजन

बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में किया गया आयोजन

कैमूर।। दुर्गावती प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण दिवस के अवसर पर पोषण मेला का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम का सीडीपीओ संगीता कुमारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा,अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।कार्यक्रम में नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई।वहीं मौजूद आंगनबाड़ी की सेविकाओं को सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्व देना जरूरी है।


गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया।सीडीपीओ ने कहा की शिशुओं और माताओं के पोषण के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए पोषण मेला में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक खाद्यान्न की प्रदर्शनी लगाई एवं रंगोली बनाई।गर्भवती महिलाओं के गोद भराई के तहत फल,सब्जी समेत अन्य पोषक देने की बात भी सेविका को कही।इस दौरान सीडीपीओ द्वारा मौजूद आंगनबाड़ी की सेविका को कुपोषण मुक्त के लिए शपथ भी दिलाई गई।वही महिला पर्यवेक्षिका आशा कुमारी,उर्मिला कुमारी, संध्या कुमारी ने महिलाओं को अपने-अपने बच्चों के स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखने तथा साफ-सफाई की विस्तृत जानकारी दी।वही मौके पर लक्ष्मी पांडे,एकता सिंह, उप प्रमुख प्रेम कुमार गोंड,कुमारी निकिता पाठक,आरती, रेनू,समेत अन्य सेविका मौजूद रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट