बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

कैमूर।। भगवानपुर भभुआ रोड में बिधुत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी स्वर्गीय आसमोहम्मद के 28 वर्षीय पुत्र अरमान आलम बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने बताया की अरमान आलम रोज की भांति आज दुकान जा रहा था जो ट्रांफार्मर के पास बिजली की चपेट मे आ गया आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। उसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल  ने बताया कि परिवार काफी गरीब है मृतक के आश्रितों को  आर्थिक सहायता तत्काल सरकार   दिलाया जाएगा। मौके पर जिला परिषद में आर्थिक सहायता करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं पंचायत के मुखिया इस्लाम खान,पूर्व मुखिया इनामुल,आरिफ अंसारी,गुड्डू आलम,आलोक यादव, ब्रजेश राम,गणेश राम,धर्मेंद्र गौड़ शाहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट