राष्ट्रीय खेल दिवस पर महिला फुटबाल टूर्नामेंट का हाटा में आयोजन

सवांददाता संजय सिंह की रिपोर्ट



कैमूर।। नगर पंचायत हाटा में, राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया, इस अवसर पर हाटा के श्री श्री 108 हाई स्कूल के खेल मैदान पर, नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जयसवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप केशरी, नगर पार्षद, डिंपल जायसवाल, अरमान अली, मरियम खातून, अजय पासवान, बाबूराम गोंड, झानी देवी सहित सभी नगर पार्षद, एवम समाजसेवी, पवन जायसवाल, शिवकुमार शर्मा, राजू सोनी श्री राम जायसवाल, मंटू जायसवाल, सुहेल अख्तर, सहित कई खेल प्रेमी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते नजर आए। महिला टीम, सवार रामपुर और चैनपुर प्रखंड के डीहा की टीम के बीच हुआ। काफी अच्छे खेल में सवार की टीम विजई रही कैप्टन खुशबू कुमारी, को चैनपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी पुरेंद्रु कुमार सिंह ने पुरस्कार विजेता कप देकर सम्मानित किए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट