यात्री बस और विद्यालय के छात्रो को ले जा रही टवेरा की हुई जोरदार भिड़ंत दो की हुई मौत

राजगढ ।। राजगढ़ जिले के तलेन संकुल केंद्र में लगने वाले गांव गेहूखेड़ी सरकारी स्कूल के छात्र छात्राएं  मॉडल स्कूल नरसिंहगढ में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की परीक्षा दे कर वापस गांव लौट रहे थे, नरसिंहगढ़ बोड़ा मार्ग पर साईं एजुकेशन स्कूल के निकट  यात्री बस ओर  टवेरा की आमने सामने टक्कर हुई, जिसमें ड्राइवर ड्रायवर मनीष वंशकार  तलेन,,  मृत छात्रा राजनंदनी उमठ गेहूखेड़ी की मोत हो गई। बोड  पुलिस मौके पर पहुंचकर  घायलों को बोड़ा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया टवेरा में कुल 13 लोग सवार थे। जिसमें 11 छात्र छात्राएं एक शिक्षक, एक ड्राइवर ,शामिल था।

जहां से तीन गंभीर घायल को भोपाल रेफर किया, दो  को राजगढ़ जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया घटना की जानकारी  मिलने पर मौके पर जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित ,जिला अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट