
खुशनुमा और मनोरंजक माहौल में बच्चों को कोविड टीका देने की हो व्यवस्था : बीडीओ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 01, 2022
- 552 views
12 से 14 वर्ष तक के लाभुकों को टीकाकृत करने के लिये सदर प्रखंड में टास्क फोर्स की हुई बैठक
- स्कूलों में टीकाकरण शिविर का आयोजन करने के पूर्व शिक्षक अभिभावक बैठक करने का दिया निर्देश
बक्सर ।। जिले में 12 से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग अपने अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं इस अभियान की निगरानी में लगे हुये हैं। ताकि, कोरोना की संभावित लहर के आने से पूर्व ही सभी लक्षित बच्चों को टीकाकृत किया जा सके। इस क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर गुरुवार को सदर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें बीडीओ के साथ स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी ने रणनीतियों पर चर्चा की। इस दौरान बीडीओ दीपचंद जोशी ने कहा कि बचपन में बच्चों का दिमाग चनचल होता है। हर नई चीज के प्रति उनके मन कई प्रकार के सवाल उठते हैं। ऐसे में उनके लिये कोविड टीकाकरण शुरू होना भी एक नई चीज है। जिसके प्रति वे जिज्ञासु भी हैं। वहीं, पूर्व के दिनों में फैलायी गई अफवाहों का असर अभी भी उनके दिमाग में होगा। जिसे दूर करने के लिये सभी स्कूलों में अभिभावक व शिक्षक की बैठक अनिवार्य है। ताकि, टीके के प्रति उनके मन की दुविधा को दूर किया जा सके। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह के अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी, बीआरपी अजय कुमार मौजूद रहें।
शिविर में मनोरंजन की हो सुविधा :
बीडीओ दीपचंद जोशी ने कहा कि बच्चों में कोविड टीकाकरण के पूर्व कक्षाओं में इसके संबंध में शिक्षक उनका ज्ञानवर्द्धन करें। साथ ही, खुशनुमा और मनोरंजक माहौल में बच्चों को कोविड टीका देने की व्यवस्था हो। बच्चों के मनोरंजन की सुविधा के लिये स्कूल स्तर पर व्यवस्था की जाये। ताकि, बच्चों का ध्यान टीका लेने की ओर न हो और वे हंसते खेलते टीका ले सकें। उन्होंने शिविर में अनिवार्य रूप से कोविड के सामान्य प्रोटोकॉल्स का पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि हर स्कूल में टीका देने के समय मास्क लगाने के साथ-साथ शरीरिक दूरी का पालन किया जाये। इससे बच्चों में भी कोविड की गंभीरता के प्रति जागरूकता आयेगी और वे भी नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित हों।
सामूहिक प्रयास के दम पर अभियान को बनायें सफल :
बीडीओ दीपचंद जोशी ने कहा कि पूर्व में आयोजित अभियान का बेहतर अनुभव हमारे पास है। इसकी मदद से आगामी अभियान की सफलता को लेकर हर स्तर पर प्रयास जरूरी है। अधिक से अधिक बच्चों तक टीकाकरण का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में सत्र आयोजित किये जाने की जरूरत है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे लेकर संबंधित विद्यालयों की सूची तैयार की जाये। विद्यालय के प्राचार्य व सहायक शिक्षकों को क्षेत्र में अभियान के दिन अधिक से अधिक संख्या में विद्यालय में छात्रों की उपस्थित सुनिश्चित करायी जाये। ताकि निर्धारित उम्र के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करायी जा सके।
रिपोर्टर