
सभी को बरतनी होंगीसावधानियां, वायरस के संक्रमण प्रसार की संभावना बरकरार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 29, 2021
- 587 views
- सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से नियमों के पालन को लेकर जारी किए हैं गाइडलाइन्स
- प्रतिदिन आरटीपीसीआर से 2800 लोगों की जांच करने का लक्ष्य किया गया है निर्धारित
बक्सर ।। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बीते कुछ माह से व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी बदौलत न केवल वैक्सीन की पहली अपितु दूसरी डोज लेने वालों की संख्या में भी लगातार बढोत्तरी हो रही है। लेकिन, इस बीच लोगों का मिजाज कुछ बदलने लगा है। लोग कोविड-19 के सामान्य नियमों के पालन को लेकर लापरवाह दिखने लगे हैं, जो चिंता का विषय है। दूसरी ओर, जिला समेत सभी जगहों पर कोरोना केस कम होने की वजह से लोगों ने फिर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, शादी, पार्टी व भीड़भाड़ इलाकों पर बिना मास्क पहने जाना शुरू कर दिया है। लेकिन, अब सभी को कोविड जैसी सावधानियां बरतनी होंगी। राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से नियमों के पालन को लेकर गाइडलाइन जारी किए है। ऐसा इस लिए किया जा रहा है क्योंकि विश्व के कुछ देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का प्रसार शुरू हो चुका है। जिसके कारण जिला समेत पूरी दुनिया में सनसनी फैल गयी है।
वैक्सीनेशन लेने का साथ करें नियमों का पालन :
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने बताया, कोविड-19 संक्रमण की दोनों लहर के बाद लोगों ने संक्रमण के प्रभाव को करीब से देखा है। उसके बावजूद भी लोग अब गंभीर नहीं हुए, तो परिणाम काफी खराब हो सकते हैं। जिस प्रकार से देश दुनिया के वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वैरिएंट (ओमिक्रान) के संबंध में जानकारी दी है, उसके अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक है। जो चिंता का विषय है। वहीं, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वैक्सीनशन कर चुके लोगों की भी नए वैरिएंट से संक्रमित होने की संभावना है। इसलिए लोगों को अभी से सचेत हो जाना होगा। इसलिए लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन के दोनों डोज तो लेने ही होंगे, साथ ही मास्क और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करना होगा। ताकि, संक्रमण के प्रसार की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
प्रतिदिन 2800 आरटीपीसीआर जांच का रखा गया है लक्ष्य :
राज्य सरकार के निर्देश व देश-दुनिया की खबरों को देखते हुए कोविड-19 जांच को एक बार फिर से तेज किया जाएगा। छठ पूजा के दौरान लगभग 4500 से अधिक लोगों की जांच की गई थी। लेकिन, स्थिति को देखते हुए जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके लिए जिले में प्रतिदिन 2800 आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, संभावित संक्रमण प्रसार को देखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर और जरूरी इक्विपमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। इस क्रम में सदर अस्पताल में 70, जीएनएम कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में 40, डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में 40 बेड पूर्व में ही लगाए जा चुके हैं। दूसरी ओर, सदर अस्पताल में बन चुके ऑक्सीजन प्लांट में पाइपलाइन का काम जल्द पूरा किया जाएगा। ताकि, ऑक्सीजन उत्पादन का कार्य जल्द शुरू किया जा सके।
कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए इस बातों का रखें ख्याल :
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें
• टीका के दोनों डोज अवश्य लगवायें
रिपोर्टर