पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रत्याशी के नामांकन में दिखा जबरजस्त जनसमर्थन

रामगढ़ (कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत सिंझुआ पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रत्याशी कंचन देवी द्वारा रामगढ़ ब्लॉक परिसर मैं सोमवार को नामांकन किया गया नामांकन के उपरांत पंचायत वासियों का तांता लग गया एवं फूल मालाओं से अलंकृत कर जबरजस्त स्वागत किया गया। उपस्थित पंचायत वासियों से बात करने पर बताया गया कि2011 से 2016 तक इनके पति राकेश गुप्ता मुखिया पद पर विराजमान थे और 2016 से 2021 तक कंचन देवी मुखिया पद पर विराजमान रही और सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्य की है। जिससे कि हम सभी संतुष्ट हैं। एवं हम सभी यही चाहते हैं कि पुनः एक बार हमारे पंचायत के मुखिया पद पर कंचन देवी ही विराजमान हो

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट