
विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने से युवक की मौत
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 20, 2021
- 329 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंदीपुर पेट्रोल पंप के समीप विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने से एक 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुटी गई। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल युवक को रामगढ़ के रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक बंदी पुर गांव की निवासी नगीना राम का पुत्र पृथ्वीराज बताया जा रहा हैं जो अपने घर से अपने ही मोटरसाइकिल गैरेज की दुकान पर गया हुआ था। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया हैं। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ हैं वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
रिपोर्टर