
पुर्व मुखिया को चुनाव चिन्ह दिया गया छड़ी - बीडीओ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 11, 2021
- 314 views
चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट
चांद (कैमूर)।। चुनाव आयोग के निर्देश पर पुर्व मुखिया को छड़ी चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया। जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने कहा कि लोहदन पंचायत की पुर्व मुखिया हिरावती देवी ने नामांकन रद्द किये जाने के बाद हाईकोर्ट ने सात अक्टूबर को नामांकन को वैध मानते हुए सिंबल आवंटन करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीडीओ शशिभूषण साहू ने चुनाव आयोग से मार्गदर्शन की मांग की। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बीडीओ ने हिरावती देवी को 23 क्रमांक पर छड़ी चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया। लोहदन पंचायत में मुखिया पद के लिए कुल 22 प्रत्याशियों को 7 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया था। पुर्व मुखिया हिरावती देवी को चुनाव आयोग के निर्देश पर बीडीओ शशिभूषण साहू ने दिनांक 11 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह 23 नंबर पर छड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया।
रिपोर्टर