मुकेश चंदेल बने प्रखंड अध्यक्ष

तलेन ।। रविवार को विश्व हिन्दू  परिषद जिला राजगढ़  की बैठक पडाना मे संपन्न हुई जिसमें टिकरिया के मुकेश चंदेल तातश्री को तलेन प्रखंड का प्रखण्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला बैठक में तलेन प्रखंड से बैठक मे  विष्णु  गवली, रघुनन्दन लववंशी, अरविंद लववंशी, राम जाट उपस्थित रहे। मुकेश चंदेल की इस नियुक्ति पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें बधाईयाँ दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट