
पार्टी मना रहे पांच लोग शराब के साथ गिरफ्तार
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 04, 2021
- 353 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। स्थानीय क्षेत्र केवा नाहर से पहले बंद पेट्रोल पंप के पास गुप्त सूचना मिला की कुछ लोग चेंबर पर पार्टी मना रहे हैं जिसका सूचना डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने थाने से फौरन पुलिस को सूचना स्थल पे भेजे तो पहुंचते ही शराबियों की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ा तो एक शराबी ने भागना चालू कर दिया जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर के सभी को पकड़ लिया जहा पांच सभी लोग मुर्गा बना रहे थे। और 1 सीसी में आधा शराब पढ़ा हुआ था पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर नाम पूछ ताछ में अपना नाम राजेश कुमार पटेल पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ग्राम सिवो थाना भभुआ दूसरा शशिकांत सिंह उर्फ दारा सिंह पिता शिवजटी सिंह ग्राम महसुआ थाना भभुआ शिवनारायण बिंद पिता भिखारी बिंद केवा थाना चैनपुर संतोष कुमार सिंह स्वर्गीय संकट्ठा सिंह ग्राम भभुआ वार्ड नंबर 1 थाना भभुआ रामशरण मंडल पिता जगनारायण मंडल वार्ड नंबर 4 थाना भभुआ जिला कैमूर बताया गया सभी को गिरफ्तार कर एक हुंडई कार की तलासी किया गया तो 375ML का एक इम्पेरियल ब्लू प्राइमर ग्रेन भिस्की पाया गया जिस गाड़ी न नंबर BR01 PG6310 है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर के सभी को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिए
रिपोर्टर