‘कायाकल्प’ के तहत कैमूर के जिला अस्पताल को तीन लाख रुपये का पुरस्कार

कैमूर (भभुआ)  ।। कैमूर जिला अस्पताल को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत तीन लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेंगे. कायाकल्प कार्यक्रम स्वच्छता एवं संक्रमण प्रसार की रोकथाम के उद्देश्य से शुरू की गयी है। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता के मूल्यांकन के लिए कुछ मानक तैयार किये गए हैं। तय मानकों को प्राप्त करने के बाद योग्य अस्पतालों को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चयनित पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए अस्पातल प्रबंधन व प्रभारियों से आंतरिक मूल्यांकन की मांग की जाती है। जिसके बाद सभी का भौतिक सत्यापन कर उनके अंकों का मूल्यांकन किया जाता है। विभाग ने मूल्यांकन के लिए आठ बिंदुओं का निर्धारण किया है। जिसमें अस्पताल सही मानकों पर कार्य कर रहा है या नहीं। इसके साथ सैनिटेशन, हाइजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, सपोर्ट सर्विस, इंफेक्शन कंट्रोल, हाइजीन प्रमोशन, बांउड्रीवाल पर जांच की जाती है। इन्हीं मापदंडों के आधार पर अस्पताल को अंक दिए जाते हैं।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) ऋषि जयसवाल ने बताया योजना के तहत सबसे पहले जिले के सभी सरकारी अस्पताल प्रबंधन अपना आंतरिक मूल्यांकन करते हैं। उसके आधार पर जिलास्तरीय टीम जांच करती है। भौतिक सत्यापन के दौरान यदि अस्पताल का आंतरिक मूल्यांकन बेहतर पाया जाता है, तो उनकी ग्रेडिंग अच्छी की जाती है। इसके अलावा यदि उनके आंतरिक मूल्यांकन व वास्तविक स्थिति में कमी पाई जाती है, तब उनकी ग्रेडिंग कम की जाती है|

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया चयनित अस्पताल पुरस्कार राशि का दो तरह से इस्तेमाल करेंगे। कुल पुरस्कार राशि में 25 फीसदी राशि चयनित अस्पतालों के कर्मचारी के बीच नगद प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। शेष बची 75 फसदी राशि का प्रयोग एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एस्सुरेंस स्टैण्डर्ड) से संबंधी कार्य या गुणवता सुधार पर खर्च किया जाना है, जिसमें  एनक्यूएएस एवं कायाकल्प द्वारा चिह्नित कमियों को दूर करने में खर्च किया जा सकता है। जैसे पीने का पानी की समुचित व्यवस्था, फायर सेफ्टी सिस्टम को बनाना, हर्बल गार्डन विकसित करना, रैंप एवं रोलिंग, दिव्यांग के लिए शौचालय निर्माण, लूज हैंगिंग वायर को ठीक करना, कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, पेस्ट कंट्रोल, दरवाजा एवं खिडकियों के लिए वायर, परदे, भीतरी एवं बाहरी दीवारों की पेंटिंग, मेस, अस्पताल में रोशनी व्यवस्था व लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, रक्त अधिग्रहण यंत्र, सभी कर्मचारियों का टीकाकरण, किचन ट्राॅली सहित वे चीजें, जो कायाकल्प चेकलिस्ट द्वारा चिह्नित हो, आदि पर खर्च किया जाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट