990 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार व साथ में एक फोर व्हीलर लग्जरी गाड़ी जप्त

रामगढ़ से मो0 अशरफ की रिपोर्ट

रामगढ़ (कैमूर)।। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ बड़ौरा पथ स्थित नोनार  मोड़ के पास से गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार के अहले सुबह रामगढ़ पुलिस द्वारा 990 बोतल शराब के साथ एक तस्कर व एक लग्जरी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल करा भभुआ जेल भेजा गया । इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि 990 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को यूपी से बिहार में प्रवेश करने के दौरान नोनार मोड़ के पास से महिंद्रा कंपनी के TUV   300 जिसका नंबर MH05BJ/4232 के साथ गिरफ्तार किया गया है ।  गिरफ्तार शराब तस्कर रोहतास जिला के संझौली थाना क्षेत्र के चांदी इंग्लिश गांव निवासी सिपाही राम का 35 वर्षीय पुत्र संतोष राम है। इसके पास से 750 पीस 8 पीएम 180ml का ट्रेटा पैक ,व 24 पीस 8 पीएम 375ml का,व 48 पीस  रॉयल स्ट्रांग 375ml का, व 24 पीस ठंडा बीयर 500ml का 12 पीस रॉयल चैलेंज 750ml का ,व 47 पीस ग्रीन लेबल 180ml का व 95 पीस रेड रशियन 180ml के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल करा भभुआ जेल भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट