
विभिन्न कांडो में जप्त शराब का थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 02, 2021
- 401 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना परिसर में कई स्थानों से विभिन्न कांडों में जप्त अंग्रेजी एवं देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया। बताते चलें कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के कई जगहों से पकड़े गए अंग्रेजी एवं देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया हैं विनष्टिकारण के मौके पर दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं दुर्गावती अंचलाधिकारी लक्ष्मण कुमार तथा उत्पाद अवर निरीक्षक मोहनिया शत्रुंजय कुमार मौजूद रहें। बिहार पुलिस जितना शराब तस्करी को रोकने के लिए मशक्कत कर रही हैं उतना ही उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब की खेप जोरों पर पहुंचाया जा रहा हैं जिसका नतीजा हैं कि आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं। शराब विनष्टीकरण के बाद थाना परिसर में शराब की दुर्गंध उठने लगी और थाना परिसर के बगल से राह चलने वाले ग्रामीणों को जब शराब की दुर्गंध लगी तो राहगीरों के बीच भी विनष्टीकरण का चर्चा रहा
रिपोर्टर